Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पांचवें चरण के निर्वाचन हेतु आज सायं 06ः00 बजे के बाद से प्रचार-प्रसार पर लगेगी रोक

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के पांचवें चरण का निर्वाचन आगामी 27 फरवरी, 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कोविड सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं। पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जनपदों की 61 विधान सभा सीटों के लिए प्रातः 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है। पांचवें चरण के 12 जिलों में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती एवं गोण्डा विधान सभा क्षेत्रों में मतदान होगा। पांचवें चरण के निर्वाचन हेतु 25 फरवरी को सायं 06ः00 बजे के बाद से जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर प्रभावी रूप से रोक लग जायेगी और यह रोक पांचवें चरण का मतदान समाप्त होने तक अर्थात्् 48 घण्टे तक प्रभावी रहेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्गत निर्वाचन अधिसूचना के अनुसार 27 फरवरी को पांचवें चरण की जिन 61 विधान सभा सीटों के लिये मतदान होना है, उसमें 178-तिलोई, 181-सलोन (अ0जा0), 184-जगदीशपुर (अ0जा0), 185-गौरीगंज, 186-अमेठी, 187-इसौली, 188-सुल्तानपुर, 189- सदर, 190-लम्भुआ, 191-कादीपुर (अ0जा0), 236-चित्रकूट, 237-मानिकपुर, 244-रामपुर खास, 245-बाबागंज (अ0जा0), 246-कुण्डा, 247-विश्वनाथ गंज, 248-प्रतापगढ़, 249-पट्टी, 250-रानीगंज, 251-सिराथू, 252-मंझनपुर (अ0जा0), 253-चायल, 254-फाफामऊ, 255- सोरावं (अ0जा0), 256-फूलपुर, 257-प्रतापपुर, 258-हण्डिया, 259-मेजा, 260-करछना, 261- इलाहाबाद पश्चिम, 262-इलाहाबाद उत्तर, 263-इलाहाबाद दक्षिण, 264-बारा (अ0जा0), 265-कोरावं (अ0जा0), 266-कुर्सी, 267-राम नगर, 268-बाराबंकी, 269-जैदपुर (अ0जा0), 270-दरियाबाद, 271-रूदौली, 272-हैदरगढ़ (अ0जा0), 273-मिल्कीपुर (अ0जा0), 274- बीकापुर, 275-अयोध्या, 276-गोसाईगंज, 282-बलहा (अ0जा0), 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर, 288-कैसरगंज, 289-भिनगा, 290-श्रावस्ती, 295- मेहनौन, 296-गोण्डा, 297-कटरा बाजार, 298-कर्नलगंज, 299-तरबगंज, 300-मनकापुर (अ0जा0) एवं 301-गौरा विधान सभा सीट हैं।
श्री शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने हेतु प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More