नैनीताल: उत्तराखंड सोमवार को पेश होने राज्य के बजट को लेकर सूबे की वित्त मंत्री डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि इस बजट में प्रदेशवासियों पर कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा।
हल्द्वानी में पत्रकारों से बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा है कि इस बजट में कोशिश की गई है कि केन्द्र की उपेक्षा के बाद भी राज्य अपनी आय के साधनों को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है।
साथ ही नाबार्ड, एडीबी सहित तमाम बाह्य सहायतित एजेंसियों की मदद से विकास के काम पूरे किए जाएंगे। हालांकि, बजट में खनन से आय बढ़ाने और पुराने टैक्सों को वसूलने के लिए जरूर बजट में खास प्रावधान रखने पर विचार मंथन किया जा रहा है।