गुड़गांव: महिलाएं चाहे कितनी भी कामयाब क्यों न हो जाएं पर हमेशा उन्हें पुरुष से कमजोर ही माना जाता है। पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली महिलाओं के बारे में लोग आज भी यही सोच रखते हैं कि जो काम पुरुष कर सकते हैं उन्हें महिलाएं नहीं कर सकती। लेकिन उत्तर प्रदेश की रहने वाली यास्मीन ने लोगों की इस सोच को बदल दिया है।
36 वर्षीय यास्मीन चौहान मनक ने अपनी बेमिसाल बॉडी से इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडी बिल्डिंग द्वारा आयोजित मिस इंडिया 2016 का खिताब जीता है। यास्मीन की इस लाजवाब बॉडी काे देख किसी भी पुरुष के पसीने छूट जाएंगे।
अपने पति के साथ गुड़गांव में रहने वाली यास्मीन बताती हैं कि वह बचपन में बहुत पतली थी। जिसके लिए लोग उन्हें चिढ़ाते भी थे। लेकिन जब यास्मीन कॉलेज में आई तो उन्होंने जिम जॉयन कर लिया और रोज जिम जाने लगी। पुरुषों से भी अच्छी बॉडी वाली यास्मीन का आज गुड़गांव में खुद का मिज चलाती हैं।