मुंबई: देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 17 हजार के पार पहुंच गई है। अभी तक कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र हुआ है। यहां पर अब तक 4200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 2200 से ज्यादा मामले देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से ही सामने आए हैं। वहीं एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी वाले इलाके धरावी में भी हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं, जहां मरीजों का आंकड़ा 138 पहुंच गया है।
धारावी में रविवार को 20 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए। जिसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या 138 हो गई। वहीं 11 लोग अभी तक धारावी में कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं। धारावी एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी वाला इलाका है और यहां की आबादी बहुत घनी है। विशेज्ञषों की मानें तो अगर जल्द ही हालात पर काबू नहीं पाया गया तो घनी आबादी होने के कारण यहां कोरोना को रोकना मुश्किल हो जाएगा। प्रशासन की ओर से पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। साथ ही सभी की जांच की जा रही है।
24 घंटे में 552 नए केस
बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए हैं। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बीते 24 घंटे के भीतर 552 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है, जबकि इस दौरान बीमारी की वजह से 12 लोगों की जान गई है। अब तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वजह से कुल 223 लोगों की मौत हो चुकी है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है। वहीं अब तक 4200 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। वहीं देश में आंकड़ा 17 हजार के पार जा चुका है, जिसमें 543 लोगों की मौत हुई है। source: oneindia