नई दिल्ली: भारत में कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल नजर आया है। एक दिन में देश में 58 हजार से अधिक केस सामने आए हैं। कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच संक्रमण के मामलों में ये तेजी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मंगलवार को 58097 नए कोरोना मामले मिले।
ऐसे में सोमवार के मुकाबले नए मामलों में यह करीब 20 हजार से अधिक का उछाल है। साथ ही इससे पहले भारत में पिछले साल 19 जून को 58,570 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मंगलवार को कोरोना से 534 लोगों की मौत भी हुई। वहीं, संक्रमण दर बढ़कर अब 4.18 प्रतिशत हो गया है। सक्रिय केस 2 लाख 14 हजार चार हो गए हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,82,551 पहुंच गई है।
महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़े मामले
कोरोना के मामलों में उछाल महाराष्ट्र सहित दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार आदि राज्यों में देखा गया है। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 18,466 नए मामले सामने आए। पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण के नए मामलों में यह 52 प्रतिशत की वृद्धि है।
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी बीते दिन 5481 केस मिले जो जो 16 मई के बाद सबसे अधिक है। राजधानी में संक्रमण दर अब 8.37 प्रतिशत है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 9073 नए केस मिले। बंगाल में बीते दिन के मुकाबले यह 50 प्रतिशत का उछाल है। बिहार में भी सोमवार को 344 के मुकाबले मंगलवार को कोरोना के 893 नए केस मिले।
देश के किन राज्यों में आए कोरोना के कितने मामले?
महाराष्ट्र: 18,466
दिल्ली: 5.481
बंगाल: 9,073
कर्नाटक: 2,479
तमिलनाडु: 2,731
गुजरात: 2,265
राजस्थान: 1,137
आंध्र प्रदेश: 334
बिहार: 893
ओडिशा: 680
हिमाचल: 260
केरल: 3,640
पंजाब: 1,027
गोवा: 592
तेलंगाना: 1,052
इस बीच भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट के 2000 ,से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। मंगलवार को नए वेरिएंट का केस मेघालय में भी मिला, जिससे देश के 24 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इसकी जद में आ चुके हैं। महाराष्ट्र में मंगलवार को सबसे अधिक 75 केस ओमीक्रोन के मिले।
भारत में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2135 हो चुकी है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा 653 और 464 मामले हैं। कुल मरीजों में से 828 मरीज ठीक हो गए हैं।
डिस्क्लेमरः यह lokmat न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.