नई दिल्ली: वस्त्र मंत्रालय ने विशिष्ट परिधान ब्रांड बीबा से हाथ मिलाया है और इसने आज दिल्ली के लाजपत नगर स्थित बीबा के प्रमुख स्टोर में भारतीय हथकरघा ब्रांड के वस्त्र लांच किए। इस लांचिंग समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने कहा कि वस्त्र मंत्रालय भारतीय हथकरघा और भारतीय बुनाई को बढ़ावा देने एवं इसमें नई जान फूंकने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है। श्रीमती इरानी ने कहा कि भारत को कपड़ा क्षेत्र में समृद्ध विरासत हासिल है और ब्रांडों द्वारा सरकार की पहल के साथ गठबंधन किए जाने जैसे कदम से संबंधित कार्यक्रम को और भी ज्यादा व्यापक एवं सफल बनाने में मदद मिलेगी।
इस गठबंधन के तहत भारत का अग्रणी विशिष्ट ब्रांड बीबा वस्त्र मंत्रालय द्वारा बढ़ावा दिए जा रहे भारतीय हथकरघा ब्रांड के कपड़ों का उपयोग करके उत्कृष्ट परिधान तैयार करेगा।
भारतीय हथकरघा ब्रांड को उच्च गुणवत्ता वाले ऐसे हथकरघा उत्पादों की ब्रांडिंग को बढ़ावा देने के लिए भारत के प्रधानमंत्री द्वारा पिछले साल 7 अगस्त को लांच किया गया था, जिनमें शून्य खामी हो और जिनका पर्यावरण पर शून्य प्रभाव पड़ता हो।