नई दिल्ली: 1 अक्टूबर 2019 से तेल कंपनियों की तरफ से क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर मिलने वाला डिस्काउंट बंद हो रहा है। ढाई साल पहले पेट्रोल पंप पर डिजीटल मोड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 0.75 प्रतिशत का कैशबैक देने की सुविधा शुरू की गई थी। जिसे अब बंद कर दिया जाएगा।
बता दें कि नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से यह सुविधा शुरू की गई थी।
एसबीआई ने अपने सभी क्रेडिट कार्ड यूजर्स को टेक्सट मैसेज में भेज कर बताया कि क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर मिलने वाला 0.75 प्रतिशत कैशबैक की सुविधा 1 अक्टूबर से बंद हो जाएगी। मैसेज में यह भी जानकारी दी है कि ऐसा पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की सलाह पर किया जा रहा है। Source UPUK Live