स्टार बॉक्सर एमसी मैरीकॉम व लवलीना बोरगोहेन गुरुवार को 10वीं आईबा के सेमीफाइनल में उतरेंगी। मैरीकॉम पांच बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत चुकी हैं वइंडियन प्रशंसकों को उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीद होगी। हिंदुस्तान की कुल बॉक्सर इस आईबा चैंपियनशिप के अंतिम-4 में प्रवेश कर चुकी हैं। यानी, इन सभी का मेडल पक्का हो चुका है।
मणिपुर की एमसी मैरीकॉम के सामने 48 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में उत्तर कोरिया की किम ह्यांग होंगी। मैरीकॉम इससे पहले एशियन चैंपियनशिप में किम को मात दे चुकी हैं।ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली मैरीकॉम ने 2002, 2005, 2006, 2008 व 2010 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इसके अतिरिक्त वह 2001 में रजत पदक जीत चुकी हैं। सेमीफाइनल से पहले मैरीकॉम ने कहा, ‘मुझे अपने ऊपर भरोसा है। मुझे पता है कि कब गार्ड ड्रॉप करने हैं व कब अटैक करना है। मैंने प्रशिक्षकों के साथ कार्यकिया है व अपनी विपक्षी का काउंटर करने की रणनीति मेरे पास है। ‘
मैरीकॉम के अतिरिक्त लवलीना बोरगोहेन भी इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं। वे 69 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगी। के सामने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की काये फ्रांसिस की चुनौती थी, जो इसी वर्ष कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। इंडियन खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए काये फ्रांसिस को हराकर अंतिम-4 का टिकट कटाया। अब सेमीफाइनल में इस मुक्केबाज का सामना ताइवान की चेन निएन चिन से होगा। लवलीना ने कहा, ‘चेन निएन ने मुझे इससे पहले एक बार हराया है।हम एक दूसरे के खेल से परिचित हैं व इस कारण मैं अपने कोचों द्वारा तय रणनीति पर चलते हुए जीत को लेकर आश्वस्त हूं। ‘
इन दोनों के अतिरिक्त 57 किग्रा वर्ग में सोनिया व 64 किग्रा वर्ग में सिमरनजीत कौर ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। सिमरनजीत ने कहा, ‘मैंने बहुत ज्यादा मेहनत की है व मैं सेमीफाइनल मुकाबले के लिए तैयार हूं। ‘ सेमीफाइनल मुकाबले दो चरण में खेले जाएंगे। गुरुवार को 48, 54, 60, 69 व 81 किग्रा वर्ग में सेमीफानल मुकाबले होंगे। बाकी वर्ग के मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे।