रिलायंस समूह की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) में अब एक और कंपनी ने हिस्सेदारी खरीदने का सौदा किया है. अमेरिका की विस्टा इक्विटी पार्टनर्स इसमें 11,367 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
गौरतलब है कि कोरोना से आर्थिक संकट के बावजूद रिलायंस समूह के लिए लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं. इसके पहले अमेरिका की ही फेसबुक और एक अन्य कंपनी सिल्वर लेक ने भी जियो प्लेटफॉर्म्स में हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है.
क्या वाकई शराब पर निर्भर है राज्यों की इकोनॉमी? जानें कितनी होती है कमाई?
कितनी होगी हिस्सेदारी
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बयान में बताया कि इस सौदे से जियो प्लेटफॉर्म्स का इक्विटी के हिसाब से वैल्यूएशन करीब 4.19 लाख करोड़ रुपये का होता है. विस्टा इस निवेश से जियो में 2.32 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगी. इस तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज और फेसबुक के बाद विस्टा तीसरी सबसे बड़ी निवेशक होगी.
इस तरह जियो प्लेटफॉर्म्स ने तीन हफ्ते के भीतर ही तीन निवेशकों को हिस्सेदारी बेचकर 60,596.37 करोड़ रुपये का बंदोबस्त कर लिया है. विस्टा मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर, डेटा और टेक्नोलॉजी आधारित कंपनियों में निवेश करती है.
फेसबुक ने किया था सौदा
इसके पहले 22 अप्रैल को दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और भारत के रिलायंस जियो में बड़ी डील हुई थी. इस डील के तहत फेसबुक ने रिलायंस Jio Platforms में 43 हजार करोड़ से अधिक के निवेश का ऐलान किया है. रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी के लिए फेसबुक 5.7 बिलियन डॉलर यानी 43,574 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है.
सिल्वर लेक का निवेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज के Jio Platforms में फेसबुक के बाद इसी हफ्ते अमेरिका की दिग्गज इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक ने 5,655.75 करोड़ रुपये के निवेश का फैसला किया है. कंपनी ने Jio Platforms के शेयरों की कीमत फेसबुक के मुकाबले करीब 12.5 फीसदी ज्यादा लगाई है. बड़े पैमाने के टेक्नोलॉजी निवेश के मामले में अमेरिका की सिल्वर लेक के पास करीब 40 अरब डॉलर की पूंजी है. इसने एयरबीएनबी, अलीबाबा, एंट फाइनेंशियल, डेल टेक्नोलॉजी, ट्विटर जैसी दिग्गज कंपनियों में भी निवेश किया है.
जियो प्लेटफॉर्म्स रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. इसी तरह, करीब 38.8 करोड़ सब्सक्राइबर रखने वाली रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड इसी जियो प्लेटफॉर्म की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. Source Aajtak