बीएसएनएल ने दिवाली फेस्टिवल सीजन में अपने उपभोक्ताओं के लिए धन लक्ष्मी योजना शुरू की है। बीएसएनएल गढ़वाल महाप्रबंधक विजय पाल ने बताया कि योजना के तहत सात नवंबर तक बिल भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को एक से तीन फीसदी तक छूट दी जाएगी।
जिसमें मौजूदा बिल पर एक फीसदी, इंटरप्राइजेस बिजनेस सेगमेंट के बिलों पर दो फीसदी व सभी सेवाओं और सेगमेंट के पांच माह के बिलों के भुगतान पर तीन फीसदी छूट दी जा रही है।
उक्त सभी बिलों के भुगतान में यह छूट जीएसटी को छोड़ कर दी जाएगी। बताया कि बिल भुगतान के लिए बीएसएनएल के कैश कलेक्शन सेंटर और ग्राहक सेवा केंद्र रविवार को भी खुले रहेंगे।
ये भी हैं आकर्षक ऑफर्स
वहीं, 78 रुपये का सस्ता प्लान पेश किया है। बीएसएनएल के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 10 दिनों की है और 15 अक्टूबर से यह प्लान शुरू हो गया है। BSNL के इस 78 रुपये वाले प्लान में रोज का 2 जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 80Kbps हो जाएगी।
इसके अलावा आप 365 की वैधता वाला नया प्रीपेड प्लान भी रिचार्ज करा सकते हैं, जिसमें 25 जीबी डाटा के आपको अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलेगी। इस प्लान को 1 जनवरी 2019 तक खरीदा जा सकता है। इस प्लान की कीमत 1,097 है।