पॉपुलर सुपरकार निर्माता कंपनी भारत में अपनी नई कार को लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि फरारी अपनी नई कार के रूप में पोर्टोफिनो को लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है कि फरारी इस धाकड़ कार को 28 सितंबर को लॉन्च करने जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार फरारी ने इस नई कार पोर्टफिनो को अपनी 70वीं वर्षगांठ पर इटली में पिछले साल ही पेश किया था।
जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस शानदार कार को ज्यादा स्टाइलिश, ठोस, पावरफुल और हल्की तैयार की है ताकि इसे कम से वजन में तैयार किया जा सके। आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार का नाम इटैलियन फिशिंग विलेज, द पोर्टोफिनो के नाम पर रखा है। आपको बता दें कि यह कार काफी खूबसूरत डिजाइन में तैयार की गई है।
अगर हम इस कार के इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 3.9 लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया गया है। यही इंजन फरारी कैलिफोर्निया टी में भी दिया गया है। यह इंजन शानदार 75,00 आरपीएम पर 600 हॉर्सपावर की पावर और 5,250 आरपीएम पर 760 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
फरारी इस कार को लेकर दावा कर रही है कि फरारी पोर्टफिनो की अधिकतम स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा का है। वही इस कार में फीचर्स के तौर पर 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जो कि ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस शानदार कार में 18 तरीके से एडजस्ट होने वाली सीट्स और पैंसेजर सीट्स के लिए 8.8 इंच का ऑप्शनल टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है।