गत शुक्रवार को प्रदर्शित हुई सारा अली खान अपनी पहली फिल्म ‘केदारनाथ में दर्शकों द्वारा उनके अभिनय को सराहने का जश्न मनाती नजर आ रही हैं। उनकी इस फिल्म ने प्रथम तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 27.75 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि यह सफलता कोई विशेष नहीं है। सारा अली खान को इस बात की चिंता नहीं है कि उनकी पहली फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं मिला, क्योंकि उनकी दूसरी फिल्म आगामी 28 दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। दो सप्ताह के अन्तराल में किसी नए सितारे की दूसरी फिल्म का प्रदर्शन होना अपने आप में एक बड़ी बात है। सारा अपनी दूसरी फिल्म ‘सिम्बा में इस बार रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। केदारनाथ में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी और निर्माण करण जौहर ने किया है।
हाल ही में इस फिल्म का पहला गीत ‘आँख मारे ओ लडक़ी आँख मारे’ जारी किया गया था। इस गीत ने प्रदर्शन के साथ ही यू-ट्यूब पर रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक इस गीत को यू-ट्यूब पर 5 करोड़, 36 लाख, 96 हजार, 120 बार देखा जा चुका है। फिलहाल सारा और रणवीर सिंह इस फिल्म को प्रमोट करते हुए दिख रहे हैं। लेकिन अब इस गाने से जुड़ी हुई एक खबर सामने आई है। जी हां, इस गाने के लिए सारा अली खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को अपने प्रेरणा स्रोत बताया है।
दरअसल, जब से फिल्म ‘सिम्बा’ का यह गाना रिलीज हुआ है। तब से सारा अली खान और रणवीर सिंह का शानदार डांस मूव्स, बेमिसाल एक्सप्रेशन दर्शकों को बहुत पसंद आए हैं। इसके बाद सारा लगातार इस गाने को लेकर सुर्खियों में बनी हैं। हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में सारा अली खान ने कबूल किया है की ‘आँख मारे ओ लडक़ी आँख मारे’ गीत के लिए उन्होंने अपनी आँखों के सामने करिश्मा कपूर के इंस्पायर रखे थे। उन्होंने करिश्मा कपूर के गाने देख कर उनसे प्रेरणा ली है।
ज्ञातव्य है कि ‘सिम्बा’ फिल्म का यह गीत वर्ष 1996 में 6 दिसम्बर को प्रदर्शित एबीसीएल लिमिटेड की फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ का रीमेक गीत है। मूल फिल्म में इस गीत को अरशद वारसी पर फिल्माया गया था, जिन्होंने इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपने समय का यह जबरदस्त हिट गीत है और आज इसका तनिष्क बागची निर्मित रीमेक भी जबरदस्त सफलता प्राप्त कर रहा है।