जौनपुर: थाना कोतवाली पर श्री अजय देवलिया पुत्र संतोष देवलिया नि0 वार्ड नं0 07 न्यू बस स्टैण्ड गंज बासौदा थाना कोतवाली जिला विदिशा (म0प्र0) व सचिन शुक्ला पुत्र शिवनरायन शुक्ला नि0 वार्ड नं0 13 जैन मन्दिर के पीछे थाना नरियावली जनपद सागर (म0प्र0) की तहरीर देते हुए बताया कि वह एटलस रेडियो ट्रेडर्स मुम्बई कम्पनी का जाँच अधिकारी है। उन्हें सूचना प्राप्त हुयी है कि ओलन्दगंज मार्केट में वर्मा इलेक्ट्रानिक व हिमालयन इलेक्ट्रानिक दुकानो पर नकली बनावटी स्म्क् ज्ट भिन्न भिन्न कम्पनी के स्टीकर व रैपर फर्जी तरीके से लगाकर बिक्री किये जा रहे हैं। इस सूचना पर ओलन्दगंज में वर्मा इलेक्ट्रानिक्स एवं हिमालया इलेक्ट्रिक की दुकान पर दविश देकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया । दोनांे दुकानों से विभिन्न कम्पनियांे के स्म्क् ज्ट रैपर व लोगो बरामद हुए। दुकानदारों द्वारा नकली स्म्क् ज्ट पर भिन्न भिन्न कम्पनियों के लोगो व ट्रेडमार्क व अनाधिकृत व बेइमानी पूर्वक उपयोग किया जा रहा है व नकली सामान व स्म्क् ज्ट को असली बताकर ग्राहको को अंधेरे में रखते हुये बेचना पाया गया।
इस संबंध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रितेश वर्मा पुत्र अशोक वर्मा नि0 ओलंदगंज थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
2. सन्नू उर्फ भल्लू पुत्र दीनदयाल नि0 परमानतपुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
3. जफर इकबाल पुत्र हातिम जमा नि0 अलीगंज थाना बक्शा जनपद जौनपुर
-8-
बरामदगी
1. 24 इंच की 07 ज्ट जिसपर क्राउन कम्पनी का स्टीकर लगा
2. 19 इंच की 02 ज्ट जिस पर क्राउन कम्पनी का स्टीकर लगा
3. 24 इंच 01 ज्ट जिसपर माइक्रोमैक्स का स्टीकर लगा
4. 05 डिब्बो में 25 अदद 24 इंच की स्म्क् ज्ट
5. 19 इंच की 07 ज्ट
6. 21 इंच की 05 ज्ट
7. 17 इंच की 02 ज्ट बिना रैपर की