रुद्रपुर: फर्जी सीआईडी अफसर बनकर हनी ट्रैप के जरिये लाखों की ठगी करनी वाली महिला समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो लैपटॉप, प्रिंटर, लैंडलाइन फोन, सीआईडी के आईकार्ड और दर्जनों आधार कार्ड सहित फर्जी मुहरें बरामद हुई हैं। पुलिस के अनुसार तीनों छह माह से रुद्रपुर के होटलों में रुककर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।
मंगलवार को पुलिस ऑफिस में फर्जी सीआईडी अफसरों के रैकेट का खुलासा करते हुए एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि 29 अक्तूबर को खटीमा निवासी युवक ने पुलिस को बताया था कि कुछ लोगों ने 26 अक्तूबर को उसे मेट्रोपॉलिस सिटी में बंधक बना लिया था।
उसे छोड़ने की एवज में दो लाख की रंगदारी मांगी। रुपये देने के बाद उसे सुनसान स्थान पर छोड़कर भाग गए। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के निर्देश पर एसओ पंतनगर संजय पाठक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। साभार अमर उजाला