रुड़की: उर्स मेले में कलियर घूमने आए युवकों की बाइक आपस में भिड़ गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। घायलों का हायर सेंटर में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन और दूसरी पर चार युवक सवार थे। किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। हादसा शुक्रवार देर रात रहमतपुर रोड पर हुआ।
पिरान कलियर में साबिर पाक का सालाना उर्स मेला चल रहा है। मेले में आसपास के देहात सहित अन्य राज्यों से लोग घूमने पहुंच रहे हैं। शुक्रवार शाम शोभित पुत्र महेंद्र निवासी ढाढेकी लक्सर अपने साथी अंकुश और अभिषेक के साथ कलियर मेले में घूमने आए थे। रात करीब 11 बजे अपनी बाइक से तीनों घर लौट रहे थे। अभी वे कलियर रोड पर रहमतपुर के पास पहुंचे थे तभी सामने से तेज रफ्तार एक बाइक पर चार युवक सवार होकर आते नजर आए। इससे पहले की बाइक सवार कुछ समझ पाते दोनों बाइकों में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में सभी सातों युवक गंभीर घायल और दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में सिकंदर (18) निवासी सरवट फाटक मुजफ्फरनगर और शोभित (19) पुत्र महेंद्र निवासी ढाढेकी लक्सर की रुड़की के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि असलम (22) पुत्र अशफाक निवासी बढ़ेड़ी राजपुतान की ऋषिकेश एम्स में मौत हो गई।
आदिल पुत्र साहिल निवासी सरवट फाटक मुजफ्फरनगर, परवेज पुत्र अनीस निवासी सुभाषनगर मुजफ्फरनगर, अंकुश पुत्र समरपाल निवासी बेलड़ा थाना सिविल लाइंस रुड़की, अभिषेक पुत्र कर्णपाल निवासी ढाढेकी लक्सर की हालत नाजुक है। आदिल को मेरठ और परवेज को देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि, अभिषेक और अंकुश का इलाज रुड़की के एक अस्पताल में चल रहा है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि तेज गति से वाहन चलाने के कारण हादसा हुआ। किसी ने हेलमेट भी नहीं पहना था और दो बाइकों पर सात लोग सवार थे।