हाथरस: दिनांक 31-07-2016 को रात्रि में जालौन डिपो की बस नं0 यूपी-93 एटी-9649 दिल्ली से राठ जा रही थी । रात्रि में 20:15 बजे थाना सिकन्दराराऊ क्षेत्रान्तर्गत बस में पहले से बैठे चार अज्ञात बदमाशों द्वारा मुगलगढ़ी के पास कन्डक्टर को तमंचा दिखाकर बस को रोककर 15 हजार रूपये व टिकट काटने की मशीन तथा यात्रियों से मोबाइल आदि समान लूट लिया गया था ।
इस संबंध में थाना सिकन्दराराऊ पर श्री विमलेश कुमार निवासी ग्राम फरीदपुर मंगली थाना शमशाबाद जनपद फर्रूखाबाद द्वारा की तहरीर पर मु0अ0सं0 508/16 धारा 392 भादवि बनाम चार बदमाश अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु पुलिस की तीन टीमें गठित की गयी थी ।
दिनांक 01-08-2016 को रात्रि 2240 बजे थाना सिकन्दराराऊ पुलिस बल द्वारा सूचना के आधार पर मुगलगढ़ी एटा रोड के पास दविश दी गयी । बदमाशों द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग की गयी जिसमें आरक्षी नीलेश कुमार बांये हाथ में गोली लगने से घायल हो गया तथा पुलिस बल द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश छोटे पुत्र देवी सिंह घायल हो गया । पुलिस बल द्वारा घायल बदमाश छोटे व उसके दो साथी मुकेश पुत्र सियाराम व अखिलेश पुत्र राजवीर निवासीगण ग्राम बरामई को गिरफ्तार किया गया। 6 बदमाश भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस, 16000 रूपये बरामद हुए । घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
इस संबंध में थाना सिकन्दराराऊ पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-छोटे पुत्र देवी सिंह निवासी ग्राम बरामई थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस ।
2-मुकेश पुत्र सियाराम निवासी ग्राम बरामई थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस ।
3-अखिलेश पुत्र राजवीर निवासी ग्राम बरामई थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस ।
बरामदगी
1-लूट के 16000 रूपये
2-दो तमंचे 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस