गाजियाबाद: रात्रि में थाना विजयनगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ए0बी0ई0एस0 कालेज अन्डर पास से 03 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 06 मोटर साईकलें बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद वाहनों को एन0सी0आर0, गाजियाबाद क्षेत्र से चोरी करना बताया है जिसके संबंध में पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है ।
इस संबंध में थाना विजयनगर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. जीतू निवासी म0नं0 67 गली नं0 10 भीमनगर थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
2. आकाश निवासी गली नं0 04 बिहारीपुरा थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
3. पुरन सिंह निवासी कस्बा व थाना मुलतान जनपद हाथरस हाल पता शिव बिहार बिहारीपुरा कमला होल वाली गली थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी
1. चोरी की 06 मोटर साइकिलें