पौड़ी: उत्तराखंड में पौड़ी जिले के तीन अधिकारी-कर्मचारियों को मतदाता सूची तैयार करने में हीलाहवाली भारी पड़ गई है। नगर निगम कोटद्वार में मतदाता सूची तैयार करने में बड़े स्तर पर गड़बड़ी सामने आई है। एसडीएम कोटद्वार की जांच पर डीएम पौड़ी ने एक शिक्षक, एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एक वीडीओ को निलंबित कर दिया है।
जनपद के पांच निकायों में विगत 18 नवंबर को मतदान हुआ था। इसमें कोटद्वार, पौड़ी सहित अन्य निकायों में बड़े स्तर पर मतदाताओं ने मतदाता सूची से नाम गायब होने की शिकायत की थी।
तत्कालीन प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी दीप्ति सिंह ने मतदाता सूची में गड़बड़ियों के जांच के आदेश दिए थे। नगर निगम कोटद्वार में मतदाता सूची तैयार करने में भारी गड़बड़ियां सामने आई हैं। एसडीएम कोटद्वार की जांच रिपोर्ट पर डीएम पौड़ी ने तीन निर्वाचन कार्मिकों को निलंबित कर दिया है।
डीएम सुशील कुमार ने बताया कि नगर निगम कोटद्वार के वार्ड नंबर-6 में काशीरामपुर मल्ला अनूप विहार से लेकर कौड़िया गेट तक मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज ही नहीं किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि संगणक सहायक अध्यापक जीआईसी सुखरौ अरुण कुकरेती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मोनिका आर्य व पर्यवेक्षक ग्राम विकास अधिकारी दुगड्डा अनूप भंडारी को निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।