24 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

रूपये के लेनदेन के विवाद में तीन लोगों की हत्या

उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर: थाना कोतवालीनगर क्षेत्रान्तर्गत दरोगा की कोठी मोहल्ला किदवईनगर में फायरिंग की सूचनापर पुलिस बल मौके पर पहुंचा । मौके पर श्री नौशाद निवासी नूर मस्जिद किदवईनगर खालापार द्वारा बताया गया कि उसके ताऊ असलम व चाचा अकरम अपने लाटरी के 80 हजार रूपये रशीद होटल दरोगा की कोठी के पास से लेने गये थे । इस पर वहाॅ मौजूद वसीम व नदीम तथा परवेज पुत्रगण रशीद व शहनवाज पुत्र यासीन, शाकिर व शाकिब पुत्रगण नसीम ने रशीद के साथ मिलकर पिस्टल व तमंचों से एक राय होकर उसके पिता इस्लाम व उसके चाचा अकरम पर फायर कर दिया । गोलियों की आवाज सुनकर वहाॅ पहंुचे उसके बड़े भाई गुलशेर, चाचा अख्तर व शमशेर आदि पर भी फायर कर दिया जिससे सभी गम्भीर रूप से घायल हो गये । घायलों को मेरठ उपचार हेतु भेजा गया । उपचार के दौरान इस्लाम, गुलशेर व अख्तर की मृत्यु हो गयी। शेष घायल अकरम, असलम, इस्लाम, नसीम का उपचार चल रहा है ।
इस संबंध में थाना कोतवालीनगर पर मु0अ0सं0 1382/16 धारा 147/148/148/302/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट बनाम वसीम, नदीम, परवेज पुत्रगण रशीद, शाहनवाज, शाकिर, शाकिब निवासीगण मोहल्ला किदवईनगर थाना कोतवाली नगर का अभियोग पंजीकृत किया गया । घटनास्थल का निरीक्षण उच्चाधिकारियों द्वारा कर लिया गया है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की कई टीम गठित की गयी है ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More