फतेहपुर: थाना मलवाॅ क्षेत्रान्तर्गत कस्बा मलवाॅ स्थित भारत पेट्रोलियम के दो पेट्रोल पम्पों का कैश कुल 13,59,293 रूपया लेकर रेडियेन्ट सिक्योरिटी कम्पनी चेन्नई के कैरियर ग्राम बरौरा के पास पहुंचे, लुटेरो ने बुलेरो गाड़ी से कैश एजेन्ट की मोटर साइकिल में टक्कर मारते हुए रूपये लूट लिये । जिसके सम्बन्ध में थाना मलवां में मु0अ0सं0 256/2015 धारा 394 भादवि बनाम 03 अज्ञात कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 23.09.2015 को थाना मलवाॅ व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एन0एच0-02 सैनीपुर तिराहे से बुलेरो सवार तीन अभियुक्तांे 01. रामबाबू, 02. रईस उर्फ बबलू व 03. राहुल लोधी को गिरफतार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/ निशादेही पर लूट के 13,59,293 रूपये, मोटर साइकिल, रेडियेन्ट सिक्टोरिटी के टैग, काला बैग जिसमें पैसा गया था, बाउचर बुक व अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुए। पूछताछ पर अभियुक्तों ने उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया।
इस संबंध में थाना मलवाॅ पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफतार अभियुक्त
1. रामबाबू पाल पुत्र श्री गंगाराम पाल निवासी शिवपुर थाना मलवां, फतेहपुर।
2. रईस उर्फ बबलू पुत्र सईद अहमद निवासी नउवाबाग थाना कोतवाली, फतेहपुर।
3. राहुल लोधी पुत्र इन्द्रपाल लोधी निवासी सनगांव थाना कोतवाली, फतेहपुर।
बरामदगी
1 लूट गया 13,59,293 रूपया
2-रेडियेन्ट सिक्टोरिटी के टैग, काला बैग जिसमें पैसा गया था, बाउचर बुक आदि
3-02 तमंचा 315 बोर 6 जीवित कारतूस
4-एक अद्धी 12 बोर 04 कारतूस
5-घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी व एक मोटर साइकिल
4 comments