झाॅसी: थाना चिरगांव पर श्रीमती मुन्नी देवी पत्नी दिनेश कुमार सोनी निवासी ग्राम वरल थाना चिरगांव झांसी द्वारा सूचना दी गयी कि चिरगांव कलेक्टर गंज
में उनकी ज्वेैलरी की दुकान है । सायंकाल दुकान बंद घर आते समय उनके पति से मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों द्वारा पैर में गोली मारकर चांदी के लगभग 6 किलो 700 ग्राम एवं सोने का 150 ग्राम के जेवरात लूट लिये गये। इस सूचना पर थाना चिरगांव पर मु0अ0स0 415/15 धारा 394/307 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।
दिनांक 29.12.2015 को थाना चिरगांव पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम औपारा के पुल के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन तमंचे 315 बोर, 16 जीवित व तीन खोखा कारतूस, उक्त लूट से सम्बन्धित 5 चांदी की हाफ पेटी, 156 बिछिया, 6 चैन, 33 जोडी पायल, 1100 रूपये व एक मोटर साइकिल बरामद हुई । पूछताछ पर अभियुक्तों ने उक्त लूट की घटना को कारित करना बताते हुए बरामद माल को बेचने हेतु ले जाना बताया । गिरफ्तार अभियुक्त राकेश यादव शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद झाॅसी के विभिन्न थानों पर कई लूट, चोरी, गुण्डा एक्ट आदि के अभियोग पंजीकृत हैं। इस संबंध में थाना चिरगंाव पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सतेन्द्र बरार पुत्र राम किशुन बरार निवासी मुहल्ला नदीपुरा थाना मोंठ जनपद झांसी ।
2-राकेश यादव पुत्र अच्छे लाल यादव निवासी जमनिया जनपद गाजीपुर ।
3-जगमोहन अहिरवार पुत्र बाबूलाल निवासी नेहरूनगर थाना मोंठ जनपद झासी
बरामदगी
1- तीन तमन्चे 315 बोर, 16 जीवित व तीन खोखा कारतूस
2- 05 चांदी की हाफ पेटी चांदी, 156 विछिया, 6 चैन, 33 जोडी पायल, 1100 रूपये
3- चोरी की एक मोटर साइकिल