गाजियाबाद: थाना लिंकरोड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महाराजपुर में बीईएल फैक्ट्री के पास ईको कलेक्सन सेंटर के कलेक्सन एजेंट श्री सुन्दर त्यागी से अज्ञात
बदमाशों द्वारा 04 लाख 05 हजार रूपये लूट लिये गये थे। जिसके संबंध मे थाना लिंकरोड पर मु0अ0स0 47/16 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 15/16.02.16 को रात्रि में थाना लिंकरोड पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर रोडवेज बस स्टैण्ड साहिबाबाद (एन0एच0 58) के पास से 03 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 02 लाख 56 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त स्कूटी, 01 मोटर साईकिल, 02 तंमचे 315 बोर, 04 जीवित कारतूस बरामद हुए। पूछताछ पर अभियुक्तों ने उक्त घटना को कारित किया जाना स्वीकार किया गया । इस संबंध में थाना लिंकरोड पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1 चाॅद मौहम्मद उर्फ मटरू निवासी 548 गली नं0 01 राजीव कालोनी भोपुरा थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
2. भारत पुत्र अशोक कुमार निवासी सी-171 गली नं0 06 गगन बिहार भोपुरा थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
3. ललित त्यागी निवासी 1418 गली नं0 10 गांव अर्थला थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी
1-लूट के 02 लाख 56 हजार रूपये।
2-घटना में प्रयुक्त स्कूटी नं0 डीएल5एस बीए-8624
3-घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साईकिल नं0 डीएल5एस बीके-6721
4-02 तंमचे 315 बोर, 04 जीवित कारतूस