16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

तीन लुटेरे गिरफ्तार, लूट की मोटर साइकिल व जेवरात बरामद

उत्तर प्रदेश

बुलन्दशहर: थाना ककोड व रिर्पोटिंग चैकी चोला पुलिस द्वारा चोला फाटक पर चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभिुयक्तों के कब्जे से लूट की मोटर साइकिल एवं जेवरात बरामद हुए । गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद मोटर साइकिल व जेवरात को थाना कोतवाली देहात व ककोड़ क्षेत्र से लूटना बताया। जिसके संबंध में सम्बन्धित थानों पर अभियोग पंजीकृत है ।

इस संबंध में थाना ककोड पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- नसरूद्दीन उर्फ नसरू निवासी टीचर्स कालोनी कस्बा व थाना ककोड, बुलन्दशहर।
2- निसार निवासी मौ0 गढी ठाकुरान कस्बा व थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर।
3- राजू निवासी मौ0 गढी ठाकुरान कस्बा व थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1-लूट की 01 मोटर साईकिल
2-लूट के जेवरात
3-01 तमंचा 315 बोर मय 01 कारतूस

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More