लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के वरिष्ठ मूल नागरिकों के लिए चलायी जा रही निःशुल्क समाजवादी श्रवण यात्रा योजना के तहत आगामी दिसम्बर माह में तीन यात्राएं तथा जनवरी माह में एक यात्रा आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
धर्मार्थ कार्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को अब तिरूपति-रामेश्वरम् की यात्रा 05 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक (कुल 08 रात व 09 दिन), शिरडी-शनि सिगनापुर-त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग की यात्रा 16 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक (कुल 04 रात व 05 दिन), नागश्ेवर ज्योतिर्लिंग-द्वारकाधीश मन्दिर-सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की यात्रा 23 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक (कुल 05 रात एवं 06 दिन) एवं ओंकारेश्वर-महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग (उज्जैन व इन्दौर) की यात्रा 02 जनवरी 2017 से 05 जनवरी 2017 तक (03 रात व 04 दिन) आयोजित की जायेंगी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व निर्धारित यात्रा 28 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक लखनऊ से जगन्नाथपुरी-भुवनेश्वर (उड़ीसा) को जायेगी।