औरैया: थाना फफूॅद पुलिस सूचना के आधार पर काशीराम कालोनी से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के
कब्जे/निशादेही पर चोरी की 07 मोटर साइकिलें बरामद हुई । पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि बरामद वाहनों को कानपुरनगर, कानपुरदेहात, इटावा व औरैया से चोरी कर उनके नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी कागजात तैयार कर बेचने की फिराक में थे। इस संबंध में थाना फफूॅद पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सुखवीर उर्फ बनिया निवासी नगला थाना अछल्दा जनपद औरैया ।
2-प्रवीन कुमार निवासी ठगपुरा थाना भरथना जनपद इटावा ।
3-प्रांशु निवासी जालीपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया ।
बरामदगी
1-चोरी की 7 मोटर साइकिलें
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सुखवीर उर्फ बनिया निवासी नगला थाना अछल्दा जनपद औरैया ।
2-प्रवीन कुमार निवासी ठगपुरा थाना भरथना जनपद इटावा ।
3-प्रांशु निवासी जालीपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया ।
बरामदगी
1-चोरी की 7 मोटर साइकिलें