झाॅसी: थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर अन्जनी माता मन्दिर के पास से तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर 14
मोटर साइकिलें, चाभियों के गुच्छे व मास्टर चाभियाॅ बरामद हुई । अभियुक्तों ने पूंछतांछ पर बरामद गाडि़यों को जनपद झाॅसी व आसपास के क्षेत्रों तथा म0प्र0 से चोरी कर उनके फर्जी कागजात तैयार कर बेचने के लिये रखा जाना बताया ।
इस संबंध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-गंगाराम अहिरवार निवासी गांधीनगर थाना गुरसरांय जनपद झांसी।
2-रमेष निवासी सिंगार थाना गुरसरांय जनपद झांसी।
3-मुलायम सिंह निवासी अम्बेडकर नगर थाना एट जनपद झांसी।
बरामदगी
1-चोरी की 14 मोटर साइकिलें
1 comment