हापुड़: थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम सलाई नहर पुल पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 03 मोटर साइकिलें, सिम, एआरटीओ आफिस की मोहरें, फर्जी कागजात आदि बरामद हुए। पूछताछ पर अभियुक्तों ने अभियुक्तों बताया कि मोटर साईकिल चोरी करने के उपरान्त ओ0एल0एक्स0 पर उससे मिलती जुलती मोटर साईकिल सर्च करके उस मोटर साईकिल का नम्बर व वाहन स्वामी का पूरा ब्यौरा प्राप्त कर उसके रजिस्ट्रेषन नम्बर के फर्जी कागजात व वाहन स्वामी की फर्जी आईडी बनाकर फिर उस चोरी की मोटर साईकिल पर उक्त असली मोटर साईकिल का नम्बर डालकर ओ0एल0एक्स0 पर अपने फोन से अपलोड कर ओ0एल0एक्स0 पर बेचते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-नौषाद पुत्र खचेडू निवासी पीरबाहुद्दीन नगर थाना हापुड नगर जनपद हापुड़।
2-शमषाद पुत्र खचेडू निवासी पीरबाहुद्दीन नगर थाना हापुड नगर जनपद हापुड़।
3-शहजाद पुत्र शाहिद पुत्र निवासी कस्बा व थाना गढमुक्तेष्वर जनपद हापुड़।
बरामदगी
1-चार मोटर साइकिलें
2-144 सिम कार्ड अलग-अलग मोबाईल कम्पनियों के एक्टीवेटेड।
3-एक कम्प्यूटर मय कलर प्रिन्टर।
4-आरटीओ की मोहरें व वाहनों के फार्म नम्बर 29 व 30।
5-फर्जी ड्राईविंग लाईसेन्स।
6-विभिन्न व्यक्तियों के फोटो व आईडी।
7-गाडि़यों की नम्बर प्लेटें।