नई दिल्ली: उत्तराखंड सरकार ने महिला उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए सिततारगंज फेज दो ,उधम सिंह नगर जिले में दस एकड़ में महिला उद्यमी पार्क अथवा डब्ल्यूईपी स्थापित करने का फैसला किया है।
फिक्की महिला संगठन के फेडरेशन हाउस नई दिल्ली में आयोजित ‘उत्तराखंड.महिलाओं के निवेश के लिए बेहतर मौका’ संगोष्ठी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने इस पार्क को लाचं करते हुये कहा “ राज्य उद्योग विकास निगम (सिडकुल) महिला कारोबारियों को राज्य में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 10 एकड़ में एक औद्योगिक पार्क का निर्माण करेगा। राज्य में मंझोले और लघु उद्योगों के विकास में महिला उद्यमियों को राज्य सरकार हरसंभव मदद करेगी। इस औद्योगिक परिक्षेत्र में महिलाओं के विशेष तौर पर कुछ रोजगार के अवसर भी आरक्षित किए जाएंगे। “
श्री रावत ने कहा “उत्तराखंड सरकार महिलाओं को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि राज्य की अर्थव्यवस्था में यह एक महत्वपूर्ण कारक हैं। हम चाहते हैं कि निवेशक खासतौर पर महिला कारोबारी निवेश को प्रोत्साहित करने के राज्य सरकार के प्रयासों का फायदा उठाएं। दस महीने पहले आसान कारोबार वाले राज्यों की सूची में उत्तराखंड का स्थान तेहीसवां था लेकिन हाल ही में नई सूची में राज्य प्रथम स्थान पर आया है। इसका अर्थ यह है कि राज्य सरकार देश में निवेश के लिए सबसे बेहतर माहौल उपलब्ध करा रही है।
श्री रावत ने कहा, “ राज्य सरकार महिला कारोबारियों से तकनीकी दक्षता और कौशल विकास की दिशा में समर्थन चाहती है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महिला उद्यमियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुए। आज कहा कि अगले तीन साल के दौरान राज्य में दस हजार महिला उद्यमियों को तैयार किया जाएगा। श्री रावत ने कहा कि तीन साल में दस हजार महिलाओं को उद्यमिता से जोड़ने का आंकड़ा उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे बड़े राज्यों के लिए छोटा हो सकता है लेकिन उत्तराखंड जैसे राज्य के लिए यह बड़ा आंकड़ा है। राज्य में समावेशी विकास पर बल दिया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले।
श्री रावत ने कहा “राज्य में यद्यपि इको-पर्यटन, एडवेचर और वाटर रूपोर्ट ,स्वास्थ्य एवं होटल उद्योग में काफी संभावनाएं हैं, फिर भी राज्य सरकार निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए एक फिल्म नीति पर काम कर रही है“
फिक्की महिला संगठन की अघ्यक्ष विनीता बिमभेट ने इस अवसर पर बोलते कहा कि कि फिक्की महिला संगठन की महिला उद्यमी उत्तराखंड जैसे नए एवं प्रगतिशील राज्य में निवेश की संभावनाओं और भागीदारी के लिये उत्सक है ।
कार्यक्रम का संचालन एनडीटीवी की आर्थिक मामलों की संपादक सुश्री स्वेता राजपाल कोहली ने किया । सुश्री शिल्पी अरोड़ा ने इस कार्यक्रम का संचालन किया ।
सुश्री विनीता बिमभेट ने कहा,“दुनिया के आर्थिक विकास में महिला कारोबारियों का विशिष्ट स्थान हैं, महिला कारोबारी ना सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराती हैं। इसके अलावा महिलाएं प्रबंधन, कारोबारी दिक्कतों से जुड़ी समस्याओं का भी हल निकालती हैं। महिला उद्यमिता परिवार एवं समुदाय के आर्थिक विकास के अलावा गरीबी उन्मूलन एवं महिला सशक्तिकरण में अहम योगदान दे सकती हैं।