देहरादून: राजधानी में बढ़ती चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए देहरादून पुलिस एक नया
तरीखा अपनाने जा रही है। इस के लिए राजधानी की पुलिस एक प्राइवेट कंपनी के साथ मिलकर घरों में सीसीटीवी के माध्यम से सुरक्षा देने की योजना बना रही है।
गढ़वाल आईजी सजंय गुजयाल ने जानकारी देते हुए कहा है कि जिन घरों या दुकानों में सीसीटीवी नहीं लगे है और अपना घर बंद कर के कुछ दिनों के लिए बाहर जाना चाहते हैए तो वे अपने नजदिक के पुलिस थाने में संर्पक कर सकते है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस और निजी कंपनी द्वारा कुछ शुल्क ले कर आपके घर को ऑनलाइन सीसीटीवी सुरक्षा से लेस कर सकेंगी। इतना ही नहीं सीसीटीवी से आप भी अपने मोबाइल पर घर की सुरक्षा को चेक कर सकेंगे, जबकि पुलिस भी सीसीटीवी की मदद से आपके घर पर नजर रख सकेगी। आईजी गढ़वाल संजय गुंजियाल ने बताया की जल्द ही इस सुविधा को मुहैया कराया जा सकेगा, पुलिस के द्वारा ऑनलाइन सीसीटीवी सुरक्षा देने वाली कंपनियों से बात चल रही है।