15.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आॅनलाइन माध्यम से ही पोर्टल www.sewayojan.org पर अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया जाएगा

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: प्रदेश की समाजवादी सरकार द्वारा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सेवायोजन पोर्टल का शुभारम्भ मई दिवस के अवसर पर किया गया था। इसके माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं सेवायोजकों का पंजीयन, बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अधिक से अधिक अवसरों की उपलब्धता, सेवायोजकों को योग्य एवं प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की उपलब्धता तथा नियमित एवं संविदा पर होने वाली सरकारी एवं अर्द्धसरकारी भर्तियों की सूचना एवं उनके परिणाम की आॅनलाइन उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना है।

इसी क्रम में श्रम विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि सेवायोजन विभाग द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों के पंजीकरण के लिए सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.org को विकसित किया जा चुका है और इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है। इस पोर्टल पर यह व्यवस्था की गयी है कि बेरोजगार अभ्यर्थी अपनी समस्त सूचनाएं कहीं से भी (अपने घर, साइबर कैफे, जनसुविधा केन्द्र इत्यादि) प्रविष्ट करते हुए समस्त शैक्षिक अभिलेखों एवं प्रमाण-पत्रों तथा जाति निशक्तता एवं अनुभव प्रमाण-पत्र (यथावश्यकता) स्कैन करके वेब पोर्टल पर अपलोड करेंगे। उन्होंने कहा कि अब केवल आॅनलाइन माध्यम से ही पोर्टल www.sewayojan.org पर ही पंजीकरण किया जाएगा मैनुअल पंजीकरण नहीं किया जाएगा। पंजीकरण के नवीनीकरण हेतु अभ्यर्थी (पूर्व से पंजीकृत) को सर्वप्रथम उपरोक्त सेवायोजन पोर्टल पर अपने समस्त रिकाॅर्ड आॅनलाइन प्रविष्टि करने होंगे तत्पश्चात उनका नवीनीकरण सम्भव होगा।
प्रवक्ता ने बताया कि बेरोजगार युवकों के समान ही सेवायोजकों को भी सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। अतः सेवायोजकों को भी अभियान चलाकर पोर्टल पर पंजीकरण कराने की आवश्यकता है जिससे अधिक से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें तथा सेवायोजकों को योग्य एवं प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
इसी क्रम में प्रदेश के समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी विभागों, निगमों/स्वयत्तशासी संस्थाओं, लोक सेवा आयोग व अन्य संस्थाओं में नियमित होने वाली रिक्तियों/भर्तियों को सेवायोजन पोर्टल पर प्रदर्शित/किए जाने के निर्देश समस्त प्रमुख सचिव/सचिव तथा सचिव लोक सेवा आयोग/अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को दिए गए हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए समस्त प्रशासकीय विभागों को वेब एडमिनिस्ट्रेटर नामित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। नामित वेब एडमिनिस्ट्रेटर सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएंगे तथा सेवायोजन विभाग द्वारा सत्यापन के उपरान्त विभाग के अन्तर्गत समस्त नियुक्ति कार्यालय को सेवायोजन पोर्टल पर प्रविष्ट करेंगे। साथ ही, नियुक्ति अधिकारियों हेतु यूजर नेम एवं पासवर्ड जारी करेंगे। नियुक्ति अधिकारी इस यूजर नेम एवं पासवर्ड द्वारा अपने क्षेत्राधिकार में होने वाली समस्त रिक्तियों को सेवायोजन पोर्टल पर प्रविष्टि करेंगे। इसी क्रम में प्रशासकीय विभाग द्वारा वेब एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किए गए हैं तथा सेवायोजन विभाग द्वारा रिक्तियों को अपलोड करने के विषय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शासन द्वारा इस पोर्टल का अनुश्रवण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘सेवायोजन कार्यालय रिक्तियों का अनिवार्य अधिसूचना अधिनियम-1959’ के अन्तर्गत प्रत्येक शासकीय/अर्द्धशासकीय/स्थानीय निकाय इत्यादि अधिष्ठानों में होने वाली समस्त रिक्तियों को सेवायोजन कार्यालय को अधिसूचित करना अनिवार्य है। रिक्तियों/भर्तियों सम्बन्धी सूचनाओं को वेब पोर्टल पर प्रविष्ट कराए जाने के अनुश्रवण हेतु प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इस पोर्टल के माध्यम से शासन को निजी/शासकीय रिक्तियों/भर्तियों की कुल संख्या की जानकारी निरन्तर उपलब्ध रहेगी और रिक्तियों/भर्तियों की प्रक्रिया के बीच कानूनी अवरोधों की स्पष्ट सूचना समय रहते उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही, रिक्तियों/भर्तियों की प्रक्रिया समय से पूर्ण करने हेतु प्रभावी अनुश्रवण भी किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त रिक्तियों/भर्तियों में आरक्षण की व्यवस्था का अनुश्रवण सुगमता से किया जा सकेगा।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More