14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से अब तक 19,268 लोगों की जांच में 1427 लोग लक्षणात्मक पाये गये: अवनीश कुमार अवस्थी

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने आज अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आर0टी0पी0सी0आर0 से 30-32 हजार टेस्ट, रैपिड एन्टीजन टेस्ट से 17-18 हजार तथा ट्रूनैट मशीनो से 2-2.5 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं। उन्होंने जनपद वाराणसी, बलिया, गाजियाबाद तथा झांसी में सैम्पल कलेक्शन में वृद्धि करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को पूरे प्रदेश में स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि स्वच्छता तथा सेनिटाइजेशन का कार्य कोविड-19 के साथ-साथ वेक्टर जनित रोगों को भी रोकने में काफी सहायक है। उन्होंने स्वच्छता तथा सेनिटाइजेशन के लिए जनपदवार नामित किए गए नोडल अधिकारियों को मुख्यालय से अपने-अपने प्रभारी जनपद के कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए हैं।

श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक सभी बाजार खुलेंगे। केवल कन्टेनमेंट जोन की दुकानें नहीं खुलेंगी। शनिवार तथा रविवार को बाजार बन्द रहेंगे। इस प्रकार पूरे प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बन्दी शनिवार तथा रविवार को होगी। उन्होंने बताया कि ऐसे बाजार जिनकी साप्ताहिक बंदी सोमवार से शुक्रवार के मध्य होती थी उनकी साप्ताहिक बंदी भी अब शनिवार एवं रविवार को ही होगी। उन्होंने निर्देश दिए है कि साप्ताहिक बन्दी के दौरान बाजारों में स्वच्छता तथा सेनिटाइजेशन का विशेष अभियान संचालित किया जाए। साप्ताहिक बंदी के दौरान आर्थिक गतिविधियां एवं औद्योगिक ईकाइंया यथावत क्रियाशील रहेंगी। उन्होंने कहा कि बैंक एवं धार्मिक स्थल यथावत खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि सर्विलांस टीम घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करें। संदिग्ध लक्षणों वाले लोगों की मेडिकल टेस्टिंग की जाए। जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था की जाए। अस्पतालों में वरिष्ठ चिकित्सक राउण्ड अवश्य करें। उन्होंने पुलिस बल को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी सावधानियां बरतने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने बताया कि पीएसी, पुलिस बल के संक्रमण पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि पीएसी कर्मियों के अवकाश पर जाने के उपरांत वापस ड्यूटी पर लौटने से पूर्व उन्हें कुछ समय के लिए क्वारेंटाइन में रखा जाये। उन्होंने बताया कि शनिवार एवं रविवार को चलाये जाने वाले अभियान में जनसामान्य का भी सहयोग लिया जाए।

श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने जनपद वाराणसी, झांसी, कानपुर नगर, बरेली, देवरिया, गोरखपुर, बलिया तथा आजमगढ़ में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अधिक संक्रमण वाले जनपदों में मेडिकल जांच के लिए मोबाइल टेस्टिंग वैन का उपयोग किया जाए। उन्होंने बताया कि कानपुर में सेन्ट्रालाइज्ड एम्बुलेंस सिस्टम लागू किया गया है। जिसे प्रदेश के अन्य जनपदों में भी शीघ्र ही लागू किया जाए। उन्होंने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क के उपयोग को जीवनशैली का अंग बनाना होगा। इसके लिए लोगों को निरन्तर जागरूक करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा है कि मास्क न पहनने पर प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही की जाए। कोविड-19 से सुरक्षा सम्बन्धी प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन कराया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जनपदों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग को सभी मेडिकल काॅलेजों के प्रधानाचार्यों से नियमित संवाद रखते हुए कोविड के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त करने के भी निर्देश दिए है।

श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कल सर्वाधिक केजीएमयू द्वारा 4160 टेस्ट किये गये। आईएमएस बीएचयू वाराणसी में 1500, एलएलआरएम मेडिकल काॅलेज मेरठ में 1679, एसजीपीजीआई लखनऊ में 2423, आरएमआरसी गोरखपुर में 1312, बीआरडी मेडिकल काॅलेज गोरखपुर में 1285, एमएलबीएमसी, झांसी में 1523, एमएलएनएमसी प्रयागराज में 1253, आरएमएलआईएमएस लखनऊ में 2808, एसएनएमसी आगरा में 1478, जीएसवीएम कानपुर में 1692, जीआईएमएस ग्रेटर नोएडा में 1476, एनआईबी नोएडा में 1020, सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल में 1162 टेस्ट किये गये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल 3697 एन्टीजन टेस्ट एवं 958 ट्रूनेट मशीनों से टेस्ट किये गये हैं।

श्री अवस्थी ने बताया कि गृह विभाग की धारा 188 के तहत 1,01,261 एफआईआर दर्ज करते हुये 2,46,569 लोगों को नामजद किया गया है। उन्होंने बताया कि गत एक दिन में 8,353 केस दर्ज करते हुए 14,016 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि मास्क न पहनने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा रही है और उनका चालान किया जा रहा है। प्रदेश में खाद्यान्न वितरण के अन्तर्गत 3,56,99,949 राशन कार्ड धारकों की 14,63,88,771 यूनिट्स के सापेक्ष 3,20,61,316 राशन कार्ड धारकों की 13,45,34,173 यूनिट्स पर 742456.331 मी0टन खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार 89.81 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों की 91.90 प्रतिशत यूनिट्स को 93.06 प्रतिशत खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है। खाद्यान्न वितरण में उत्तर प्रदेश देश के अग्रणी हो गया है।

श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल एक दिन में लगभग 35,000 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 12,972 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 24,203 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। विगत 24 घंटें में 1664 मरीज कोरोना पाजिटिव पाये गये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 38,783 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित है। इनमें 4670 कोविड हेल्प डेस्क चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, 55 चिकित्सा शिक्षा, 7178 निजी चिकित्सालय, 559 राजस्व विभाग, 1790 गृह विभाग, 930 पंचायती राज विभाग, 1599 उद्योग विभाग, 229 मण्डी परिषद, 21513 सूक्ष्म लघु एवं मध्यम विभाग, 202 कृषि विभाग इत्यादि द्वारा स्थापित किये गये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क पर कुल 18,691 पल्स आॅक्सीमीटर, 21,059 थर्मामीटर उपलब्ध कराये गये है। कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से अब तक 19,268 लोगों की जांच की गयी जिसमें से 1427 लोग लक्षणात्मक पाये गये।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More