20 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अब तक 2.52 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 टीके की खुराक दी गई

देश-विदेशसेहत

देशभर में कोविड-19 टीके की खुराक लगवाने वालों की संख्या आज 2.52 करोड़ को पार कर गई। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक आज शाम 7 बजे तक कुल 2,52,89,693 लोगों को टीका लगाया गया।

अब तक 71,70,519 स्वास्थ्यकर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 39,77,407 स्वास्थ्यकर्मी दूसरी खुराक ले चुके हैं। वहीं 70,31,147 फ्रंटलाइन वर्कर्स पहला और 5,82,118 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दूसरी खुराक ली है। 55,99,143 लाभार्थियों की उम्र 60 साल से अधिक हैं जबकि 9,29,359 लाभार्थी वे हैं जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और वे किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।

स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाइन वर्क्रस 45-60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी
पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक पहली खुराक
71,70,519 39,77,407 70,31,147 5,82,118 9,29,359 55,99,143

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में कोविड-19 टीकाकरण के 54वें दिन आज शाम बजे तक कुल 9,22,039 वैक्सीन की खुराक दी गई। इनमें से 7,25,930 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई और 1,96,109 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। फाइनल रिपोर्ट आज रात तक तैयार हो जाएगी।

10 मार्च 2021
स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर्स 45-60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी कुल लाभार्थी
पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक पहली खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक
40,414 87,527 94,656 1,08,582 95,834 4,95,026 7,25,930 1,96,109

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More