लखनऊ: प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री आलोक कुमार ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,68,724 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,09,34,735 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1662 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 20,801 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। जिनमंे 9516 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1495 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल 5,32,349 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
श्री कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियां की जा रही है और भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप चरणबद्ध तरीके से उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। कोविड की वैक्सीन आने पर उसे रखने के लिए कोल्ड चेन तथा वैैक्सीनेटरों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की कार्यवाही चल रही है। इसके साथ ही वैक्सीन को स्टोर करने के समुचित प्रबंधन किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि जब तक वैक्सीन नहीं आती है तब तक सभी लोगों को कोविड-19 के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन अवश्य करे। कोविड-19 की वैक्सीन जबतक नहीं आ जाती तब तक बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है। उन्होंने बताया कि मास्क पहनें, हाथ धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा भीड़भाड़ से दूर रहें। पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा।