लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पी0एम0जी0के0ए0वाई0 खाद्यान्न के वितरण की तिथि बढ़ाकर आगामी 17 जून तक कर दी है, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न पाने से वंचित न रहे। कतिपय जनपदों में विभिन्न कारणों से, कतिपय लाभार्थियों में खाद्यान्न का वितरण किया जाना अवशेष होने के दृष्टिगत माह जून, 2021 में पी0एम0जी0के0ए0वाई0 खाद्यान्न के वितरण तिथि बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी अपर आयुक्त, खाद्य श्री अनिल कुमार दुबे ने आज यहां देते हुए बताया कि इस अवधि में आधार आधारित खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरिफिकेशन के माध्यम से वितरण की तिथि पूर्व निर्धारित 15 जून, 2021 ही रहेगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दिनांक 17 जून, 2021 तक कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी से खाद्यान्न की उपलब्धता की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस हेतु विक्रेता अपने स्टाक में अवशेष खाद्यान्न की उपलब्धता की सीमा तक पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न वितरित कर सकेंगे।
श्री दुबे ने बताया कि पी0एम0जी0के0ए0वाई0 के तहत पूर्व में खाद्यान्न के वितरण की तिथि 03 जून, 2021 से 15 जून, 2021 निर्धारित की गयी थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।