लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत पात्र छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन हेतु समय सारिणी जारी कर दी गई है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु कुल 148.67 करोड़ रूपये तथा शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु कुल 150 करोड़ रूपये प्राविधानित हंै।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 11 एव 12 के पात्र छात्र-छात्राओं द्वारा जुलाई, 2019 से 20 अगस्त, 2019 तक एवं अदरदेन इण्टर कक्षाओं के पात्र छात्र-छात्राओं द्वारा जुलाई, 2019 से 10 अक्टूबर, 2019 तक आॅनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। साथ ही संबंधित छात्र-छात्राओं को आॅनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकाॅपी क्रमशः विलम्बतम 27 अगस्त, 2019 एवं 17 अक्टूबर, 2019 तक संलग्नक सहित संबंधित विद्यालय अथवा शिक्षण संस्थान में जमा करना होगा।
शिक्षण संस्थान के स्तर पर छात्र-छात्राओं से प्राप्त आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी के आधार पर मिलान एवं सत्यापन किया जायेगा तथा नियमानुसार पात्र पाये गये छात्रों के 11 एवं 12 के आवेदन पत्र विलम्बतम 03 सितम्बर, 2019 तक आॅनलाइन अग्रसारित किये जाएंगे। इसी प्रकार अदरदेन इण्टर कक्षाओं के आवेदन पत्र विलम्बतम 24 अक्टूबर, 2019 तक आॅनलाइन अग्रसारित किये जा सकेंगे।