नई दिल्ली: आजकल शहरों की सड़कों पर ट्रैफिक जाम लगना बहुत ही आम हो गया है। भारी ट्रैफिक के चलते गाड़ी आगे निकालना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ऎसे हम आपको बता रहे हैं कुछ ऎसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही आसानी से सेफ ड्राइविंग करते हुए निकल सकते हैं। तो आइए….
ड्राइवर की तरह रहें
आबादी वाले इलाकों को सड़कों गाड़ी चला रहे हैं और ट्रैफिक ज्यादा है तो अपने गाड़ी को ड्राइवर समझकर ही चलाएं। ट्रैफिक में फंसने से गाड़ी धीरे पर होने पर कूल रहे न कि आगे निकलने के लिए उतावलापन करें। दिमाग शांत रहने पर गाड़ी आसानी से चलाई जा सकती है साथ ही उतावलेपन में गाड़ी को आने वाली खरोचों से भी बचाया जा सकता है।
साइड लेने के लिए हाथ भी दें
गाड़ी में सड़क पर चलते वक्त साइड लेने के लिए सिर्फ इंडिकेटर का इस्तेमाल ही काफी नहीं। इंडिकेटर के साथ यदि आप हाथ देकर भी साइड लें तो जल्दी मिलेगी। कई लोगों पर इंडिकेटर का असर कम और हाथ से साइड मांगने का असर ज्यादा होता है।
सही गियर में गाड़ी चलाएं
शहर की सड़कों पर गाड़ी चलाते समय सही गियर का इस्तेमाल करें। ऎसा न हो कि एकबार ट्रैफिक में फंसने के बाद बाहर निकलने पर भी नीचे के गियर में गाड़ी को एक्सलरेट कर चलाते रहें। गाड़ी को सड़क के अनुसार जैसी स्पीड चाहिए वैसा ही गियर रखें। इससे गाड़ी सही रफ्तार पकड़ेगी और आप आगे निकल जाएंगे।
स्मूथ ब्रेकिंग करें
ट्रैफिक के दौरान सड़क पर गाड़ी में स्मूथ ब्रेकिंग का इस्तेमाल करें। ऎसा करने पर शारीरिक थकान के अलावा गाड़ी आसानी से चलेगी। अचानक और जोर से ब्रेक लगाने पर आपकी गाड़ी दूसरी गाड़ी से ठुकने समेत आपको भी चोट लग सकती है। ऎसे में आगे की गाड़ी को देखकर स्मूथ ब्रेकिंग और एक्सलेरेशन का इस्तेमाल करते हुए गाड़ी चलाएं। जगह मिलने पर सही गियर लगाकर आगे निकल जाएं।
8 comments