लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन आगामी 13 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक प्रदेश के वरिष्ठ एवं मूल नागरिकों को पुनः तिरूपति एवं रामेश्वरम (आन्ध्र प्रदेश व तमिलनाडु) की समाजवादी निःशुल्क श्रवण यात्रा कराएगी। यह यात्रा लखनऊ से रवाना होकर लखनऊ वापस आएगी। इस यात्रा में केवल वे ही वरिष्ठ यात्री जा सकेंगे जो इससे पहले की समाजवादी श्रवण यात्राओं पर नहीं गए हैं।
धर्मार्थ कार्य विभाग ने इस यात्रा संबंधी आदेश जारी कर दिया है। इस यात्रा का लाभ प्रदेश के 1044 वरिष्ठ नागरिक ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर ही उठा पायेंगे। यात्रा में जाने के इच्छुक वरिष्ठ नागरिक http//samajwadishrawanyatra.upgov.info पर अपना आवेदन सभी सम्बन्धित /वांछित अभिलेखों सहित 05 दिसम्बर तक अपलोड कर सकते हैं या अपने जनपद के जिलाधिकारी को 05 दिसम्बर तक अपना आवेदन दे सकते हैं। वांछित अभिलेखों में नाम, पिता का नाम, जनपद का नाम, जन्मतिथि (स्वप्रमाणित प्रमाण-पत्र), लिंग, निवास स्थान का पूर्ण पता, मोबाइल नम्बर, पहचान पत्र, शारीरिक दक्षता प्रमाण पत्र तथा यदि पूर्व में यात्रा की हो तो उसका विवरण मांगा गया है। इस यात्रा के चयनित यात्रियों को एक विशेष रेलगाड़ी से ले जाया जायेगा। इस यात्रा के बारे में और अधिक जानकारी वेबसाइट http//shasanadesh.up.nic.in पर धमार्थ कार्य द्वारा इस संबंध में जारी शासनादेश से प्राप्त की जा सकती है।