लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के सचिव श्री महेश प्रसाद ने आयोग द्वारा 17 जुलाई दिन रविवार को आगरा, लखनऊ तथा कानपुर नगर जनपदों में आयोजित होने वाली राजस्व निरीक्षक (सामान्य चयन) परीक्षा-2016 के सफल एवं सम्यक संचालन हेतु संबंधित जनपदों के जिला अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए है। जनपदों के अपर जिलाधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किये जाने और समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निेर्दश दिए हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक सहायक पर्यवेक्षक (जिला प्रशासन) स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी। सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जायेगी।
आयोग के सचिव श्री महेश प्रसाद ने लखनऊ, आगरा तथा कानपुर नगर के जिला अधिकारियों/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को परीक्षा केन्द्रो पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा परीक्षा केन्द्रों के निकट भीड़ एकत्रित न होने के निर्देश दिए हैं। शान्तिपूर्ण परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ विधिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये हैं।
आयोग के सचिव ने जिला मजिस्ट्रेट/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों तथा अपर जिला मजिस्ट्रेटों, पर्यवेक्षकों, सेक्टर तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को परीक्षा केन्द्रों पर पैनी नज़र रखने तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए हैं।
सचिव श्री महेश प्रसाद ने बताया कि 17 जुलाई को होने वाली राजस्व निरीक्षक पदों पर सामान्य चयन परीक्षा-2016 हेतु कुल 261 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। लिखित परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12ः30 तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 2ः30 बजे से 3ः30 बजे तक, लखनऊ, आगरा तथा कानपुर नगर में आयोजित की जायेगी। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाईट http://upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।