माँ का साथ और आशीर्वाद किस नहीं चाहिए और यदि वो लक्ष्मी माँ हों तो…। दुनिया का हर आदमी लक्ष्मी माँ को अपने साथ रखना चाहता था परंतु वो चंचल हैं। स्थाई वास नहीं करतीं। रूठ जातीं हैं। चली जातीं हैं। दीपावली पर कई लोगों ने उपाय किए होंगे परंतु फिर कोई गलती हो गई तो लक्ष्मीजी ने पीठ कर ली होगी। अब एक बार फिर वही अवसर आ रहा है। अक्षय तृतीया के दिन राशि के अनुसार ख़रीददारी (RASHI KE ANUSAR SHOPPING) करें तो फिर से माँ लक्ष्मी (MAA LAXMI) का आपके घर में वास हो जाएगा।
मेष राशि वाले तांबे और सोने से बनी वस्तुएं खरीदें। वृषभ, कन्या, तुला, मकर राशि वाले चांदी के सिक्कों की खरीदारी करें।
मिथुन, कर्क, राशि के जातक इस दिन चांदी के आभूषण खरीदें। सिंह, धनु, कुंभ, मीन राशि जातक स्वर्ण आभूषण खरीदें।
वृश्चिक राशि वाले तांबे का पात्र खरीदने के साथ ही स्वर्ण आभूषण भी खरीदें।
पंडित अजय राज त्रिपाठी ने बताया कि अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी के पूजन का शुभ मुहूर्त सात मई को सुबह 5 बजकर 40 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 17 मिनट तक है। सोने की खरीदारी का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 26 मिनट से लेकर रात 11 बजकर 47 मिनट तक है।