उन्नाव: थाना अजगैन पर श्रीमती आशा देवी पत्नी श्री राम सेवक निवासी कैथलखेडा थाना अजगैन जनपद लखनऊ ने सूचना दी कि वह अपनी लड़की के साथ घर के पास झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान गांव का काली चरन आया और उसकी लड़की को गालियाॅ देने लगा।
मना करने पर उसे लात घॅूसों व डंडों से मारापीटा। आशा देवी के रोकने पर गांव के पप्पू व कैलाश ने उसके साथ भी मारपीट की। इस संबध्ंा में थाना अजगैन पर एनसीआर धारा 323/504/506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। दोनों पक्षों के विरूद्ध धारा 107/116 दं0प्र0सं0 की कार्यवाही की गयी थी।
दिनांक 19-07-2015 को श्री राम सेवक जली हुई अवस्था में थाने पर आया और सूचना दी कि गांव के काली चरन, कैलाश व पप्पू ने उसे जला दिया है।
इस सूचना पर थाना अजगैन पर मु0अ0सं0 324/15 धारा 326 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसे उपचार हेतु कानपुर हैलेट अस्पताल भेजा गया। जिसकी उपचार के दौरान दिनांक 21-07-2015 मृत्यु हो गयी । उक्त अभियोग में धारा 307/302 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।
दिनांक 22-07-2015 को थाना अजगैन पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में नामजद तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-कालीचरन निवासी कैथलखेड़ा थाना अजगैन जनपद उन्नाव ।
2-कैलाशनिवासी कैथलखेड़ा थाना अजगैन जनपद उन्नाव ।
3-पप्पूनिवासी कैथलखेड़ा थाना अजगैन जनपद उन्नाव ।