लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आम जन को दुग्ध एवं दुग्ध पदोर्थों की गुणवत्ता परीक्षण की सुविधा प्रति नमूने की जांच हेतु 1000 रुपये निर्धारित कर दी है। अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच हेतु प्रति नमूने की दर से शीघ्र ही फीस निर्धारित की जाएगी।
यह जानकारी प्रमुख सचिव/आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्री हेमन्त राव ने देते हुए बताया कि दुग्ध एवं दुग्ध से बने खाद्य पदार्थों के नमूने की जांच प्रदेश की राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला अलीगंज लखनऊ, क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर आगरा, क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला मेडिकल कालेज परिसर मेरठ, क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला राजकीय अस्पताल परिसर, शिवपुर, वाराणसी एवं जन विश्लेषक प्रयोगशाला बी.आर.डी. मेडिकल कालेज परिसर गोरखपुर में कराई जा सकती है।