लखनऊ: प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों/छात्रों में राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए राज्य स्तर पर समस्त जनपदों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने के निर्देश गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिये गये हैं। निबंध प्रतियोगिता में पुरस्कृत किये जाने बच्चों/छात्रों को आवश्यक धनराशि भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।
उ0प्र0शासन ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, लखनऊ को गृह मंत्रालय, भारत सरकार के संदर्भित पत्र की प्रति उपलब्ध कराते हुए प्रतियोगिता के आयोजन में वांछित धनराशि का प्रस्ताव निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उ0प्र0 लखनऊ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।