लखनऊ: प्रदेश के गौरवशाली इतिहास एवं समृद्ध संस्कृतिक विरासत को जनमानस में प्रतिस्थापित करने के उद्देश्य से बाबा योगिराज गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह, गोरखपुर, पंचवटी भवन, जसवन्त नगर, इटावा प्रेक्षागृह बदांयू के अलावा सांस्कृतिक संकुल निर्माण परियोजनाएं पूरी करायी जा रही है। इन भवनों के पूरा हो जाने से विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए एक दिव्य एवं भव्य स्थान उपलब्ध होगा।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने आज यहा देते हुए बताया कि गोरखपुर में बाबा योगिराज गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह 52.78 करोड़ रुपये, पंचवटी भवन, जसवन्त नगर, इटावा 4.92 करोड रूपये, प्रेक्षागृह अयोध्या, 4.9 करोड़ रुपये व प्रेक्षागृह बदांयू, 6.9 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन है।
इसी प्रकार मा0 अटल बिहारी बाजपेयी सांस्कृतिक संकुल, आगरा, 13.37 करोड़ रुपये, निराला स्मृति भवन एवं पुस्तकालय गढ़ाकोला, उन्नाव 14.64 करोड़ रुपये, हरिऔध कला भवन, आजमगढ़ 17.17 करोड़ रूपये की लागत से बनाया जा रहा है। इसी प्रकार राजधानी लखनऊ में कैफी आजमी कला केन्द्र, 17.84 करोड़ रूपये तथा ऐशबाग में भारत रत्न भीमराव आम्बेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र 43.68 करोड़ रूपये की लागत से बनाया जा रहा है।