Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रदेश में शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु कड़ी चैकसी

उत्तर प्रदेश

लखनऊः विगत कुछ समय में अन्र्तराष्ट्रीय सीमा पर घटित घटनाक्रम और आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज कमाण्ड सेंटर एनेक्सी में वीडियो कांफं्रेसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव गृह श्री देबाशीष पण्डा एवं पुलिस महानिदेशक श्री एस0 जावीद अहमद ने प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सजग रहकर कड़ी चैकसी बरतने के निर्देश दिये है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति जनता को दिखनी चाहिये और लोगों से पुलिस का लगातार संवाद भी बना रहना चाहिए। शांति-समितियों की बैठको का आयोजन आवश्यकतानुसार किया जाये तथा आंतरिक सुरक्षा योजना को उचित तरीके से लागू किया जाये। दंगा नियंत्रण उपकरणों को भी सही दिशा में रखा जाये ताकि आवश्यकतानुसार उसका उपयोग किया जा सके। डीजे के उपयोग पर भी कड़ी नजर रखी जाये ताकि किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था प्रभावित न हो सके।
यह भी निर्देश दिये गये हैं कि सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानो यथा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मॉल तथा मिश्रित आबादी के क्षेत्रो, महत्वपूर्ण धार्मिक प्रतिष्ठानों, महत्वपूर्ण सरकारी व गैर सरकारी स्थलों आदि पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाये। सोशल मीडिया पर आने वाली खबरो पर भी कड़ी निगरानी सोशल मीडिया लैब के माध्यम से किये जाने के निर्देश दिये गये है। निर्देशों में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पाये जाने पर तत्काल उसे ब्लाक कर दिया जाये एवं नियमानुसार समुचित विधिक कार्यवाही अभियोग पंजीकृत कर की जाये।
शरारती, अफवाहे फैलाने वाले अथवा लोगों की भावनाओं को भड़काने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये गये है। छोटी से छोटी घटना पर भी जिला प्रशासन द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया कर उस पर समुचित कार्यवाही किये जाने तथा वाहनों की आकस्मिक सघन जांच पड़ताल करते रहने के भी निर्देश दिये गये है।
प्रमख सचिव, गृह श्री देबाशीष पण्डा ने प्रदेश से जुड़ी भारत-नेपाल सीमा पर भी विशेष चैकसी बरतने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है कि मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया जाये कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिये एम्बुलेंस एवं डाक्टर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। उन्होंने गौकशी की घटनाओं पर भी कड़ी नजर रखने को कहा है।
पुलिस महानिदेशक, श्री एस0 जावीद अहमद ने विशेष परिस्थितियों को छोड़कर आगामीे 15 दिनों तक पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर भी रोक लगाने के निर्देश दिये है। उन्होंने निचले स्तर पर पुलिस फोर्स की समुचित ब्रीफिंग किये जाने के भी निर्देश दिये है। पुलिस महानिदेशक ने छेड़खानी की घटनाओं को कड़ाई से रोकने तथा पराम्परागत जुलूसो के अलावा कोई नई परम्परा न पैदा होने देने के भी निर्देश दिये है। अभिसूचना इकाई को भी सजग रहकर काम करने के लिये कहा गया है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में गृह सचिव श्री कमल सक्सेना, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था श्री दलजीत सिंह चैधरी, आईजी लखनऊ श्री ए. सतीश गणेश, आईजी रेलवे, श्री भगवान स्वरूप के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। दूसरी ओर प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तो, जोनल पुलिस महानिरीक्षकों एवं परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षकों आदि ने भाग लिया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More