मिन्स्क : बेलारूस गणराज्य के राष्ट्रपति श्री अलेक्जेंडर वी. लुकाशेंको ने आज मिन्स्क में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के सम्मान में एक प्रीतिभोज का आयोजन किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वर्ष 1991 में एक स्वतंत्र देश के रूप में बेलारूस के उभरने के बाद भारत और बेलारूस मित्रता एवं पारस्परिक लाभ के आधार पर अपने रिश्तों को काफी मजबूती प्रदान करने में सफल रहे हैं। दोनों देश अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर सामान्य रुख साझा करते हैं। संयुक्त राष्ट्र और गुटनिरपेक्ष आंदोलन समेत अन्य बहुपक्षीय मंचों पर भारत और बेलारूस के बीच सहयोग काफी घनिष्ठ और सार्थक रहा है। यह सिलसिला जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भारत के दावे का बेलारूस द्वारा अनुमोदन किए जाने के लिए भारत तहे दिल से उसकी सराहना करता है। भारत इस बात से भी प्रसन्न है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित करने संबंधी भारत के प्रस्ताव का बेलारूस ने समर्थन किया था।
राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी यात्रा के दौरान आयोजित परिचर्चाओं और विभिन्न कार्यक्रमों से भारत-बेलारूस संबंध नए मुकाम पर पहुंच जाएंगे। उन्होंने यह बात दोहराई कि बेलारूस के साथ अपने संबंधों को और सुदृढ़ एवं विविधतापूर्ण बनाने के प्रति भारत अब भी कटिबद्ध है।