लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने संस्थागत वित्त विभाग के माध्यम से बैंक शाखाओं के विस्तार कार्यक्रम/योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में 31 मार्च 2015 तक तीन हजार नई बैंक शाखाओं की स्थापना के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक कुल 3252 नई बैंक शाखाओं की स्थापना जनहित में ग्रामीण क्षेत्रों में करा दी है। यह जानकारी संस्थागत वित्त एवं सर्वहित बीमा तथा वाह्य सहायतित परियोजना महानिदेशालय के महानिदेशक श्री शिवसिंह यादव ने दी। उन्होंने बताया कि इन नई बैंक शाखाओं की स्थापना का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों के बैंकों में खाते खुलवाकर राज्य सरकार द्वारा जनहित में संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ उन्हें स्थानीय स्तर पर दिलाना है। इन बैंक शाखाओं के खुलने से स्थानीय स्तर पर ही विभिन्न योनजाओं के लाभार्थियों को पेंशन, आर्थिक सहायता, कृषकों को अनुदान आदि की सुविधा सीधे उनके खातों में भेजी जा रही है जिससे उन्हें स्थानीय स्तर पर ही बैंकिंग सुविधाओं के माध्यम से पैसा मिल रहा है। इससे उन्हें अब बैंकों में दूर तक जाना नहीं पड़ता है। उनको आसानी से पैसा मिलने से उनमें खुशी की लहर व्याप्त है।
महानिदेशक श्री यादव ने बताया कि बैंक शाखा विस्तार कार्यक्रम सक्रियता से किया जा रहा है। राष्ट्रीयकृत विभिन्न बैंको द्वारा नई शाखाओं की स्थापना के लिए सक्रिय पहल की जा रही है। प्रदेश के अधिक से अधिक व्यक्तियाें को बैंकिंग सेवाओं की सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए उनके खाते खुलवाये जा रहे हैं।