प्रतापगढ़: नो टोबैको डे पर प्रतापगढ़ के पं. रामबरन अयोध्या प्रसाद इंटर कॉलेज सुंदरपुर ने अनूठी पहल की है। कॉलेज प्रबंधक ने ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए फीस माफी की घोषणा की है जो अपने परिजनों की तम्बाकू की लत छुड़ाएंगे।
कॉलेज प्रबंधक शशि मिश्र ने कहा कि बच्चों की जिद परिजन जरूर पूरी करते हैं। तंबाकू छोड़ने की जिद तो सकारात्मक जिद है। इसे तम्बाकू के खिलाफ इस्तेमाल करें तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। वह छात्र-छात्राओं को फोन पर भी इसके टिप्स दे रहे हैं।
जो विद्यार्थी घोषित करेगा कि अब उसके परिवार में तम्बाकू सेवन नहीं होता, उसके दावे की सच्चाई के बारे में तीन सदस्यीय टीम जांच करेगी। टीम में वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एमके पांडेय, जिस गांव का छात्र है उस गांव का प्रधान और कॉलेज की टीचर सोनम मिश्रा शामिल रहेंगी। टीम ने परिवार को तम्बाकू मुक्त घोषित कर दिया तो उस छात्र/छात्रा की फीस माफ कर दी जाएगी।
मैंने कई लोगों को कैंसर के कारण मौत के मुंह में जाते देखा है। टाटा कैंसर हॉस्पिटल मुम्बई के वरिष्ठ सर्जन डॉ. पंकज चतुर्वेदी के नो टोबैको अभियान से प्रेरित होकर मैने यह पहल की है।
शशि मिश्र, प्रबंधक, पं. रामबरन अयोध्या प्रसाद इंटर कॉलेज सुंदरपुर
तंबाकू कैंसर की संभावना को बहुत बढ़ा देती है। कैंसर के उपचार से लाख गुना बेहतर है कि लोगों को जागरूक कर कैंसर पैदा करने वाले उत्पादों से दूर रखा जाए।
डॉ. पंकज चतुर्वेदी, वरिष्ठ कैंसर सर्जन, टाटा कैंसर हॉस्पिटल मुम्बई