नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरावाल आज रविवार को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनको बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है। लोग अपने मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं और उनके लंबे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। इसी बीच उन्हें बधाई देने वालों में देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम भी जुड़ गया है।
पीएम ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई सोशल मीडिया पर ट्वीट करके दी है। पीएम ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को बधाई देते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं मैं उनके लम्बें और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। पीएम के ट्वीट का मुख्यमंत्री ने भी जवाब दिया है और उन्हें पूरी सादगी के साथ ‘धन्यवाद’ कहा है।
नितिन गडकरी ने भी दीं शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री केजरीवाल को शुभकामनाएं देने वालों में पीएम मोदी के साथ केंद्र सरकार के बड़े नेता और मंत्री नितिन गडकरी भी पीछे नहीं रहे हैं। उन्होंने भी मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी है। जिसकी मुख्यमंत्री ने धन्यवाद के साथ जवाब दिया है।
अपने समर्थकों से की अपील
बता दें अरविंद केजरीवाल ने अपने जन्मदिन को सादगी के मनाने के साथ अपने समर्थकों से अपील की है कि वह उनके लिए अगर कुछ करना चाहते हैं तो कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपने गांव और आस-पास के लोगों को ऑक्सीमीटर दान करें और उनकी जांच का जिम्मा उठाएं।