देहरादून: दालों के बढ़ते दामों को देखते हुए सस्ती दालों के काउंटर लगाने का फैसला गत दिवस मण्डी समिति की ओर से लिया गया था। आज से उन काउंटरों की शुरूआत हो रही है। शहर में दो जगह यह काउंटर लगाए जाऐंगे। एक अग्र्रवाल ट्रेडर्स आढ़त बाजार में और दूसरा कोहली ट्रेडर्स दर्शनी गेट पर।उक्त जानकारी देते हुए मण्डी समिति अध्यक्ष रविंद्र सिंह आनंद ने बताया कि दालों के दाम आसमान छू रहे है। जिसे लेकर सरकार भी बहुत गंभीर है। इस संबंध में गत दिवस अढ़त के थोक व्यापारियों से वार्ता की गई थी जिस पर उन्होंने इस पर सहमति जाहिर की थी कि वे जनता को सस्ती दालें उपलब्ध करवाऐंगे। आढ़तियों के मुताबिक लगभग दस प्रतिशत बाजार भाव से कम रेट पर दालें उपलब्ध करवाई जाऐंगी। अरहर की दाल 145 रु प्रति किलो, मलका 90 रु प्रति किलो, चना 70 रु प्रति किलो, राजमा रु प्रति किलो, मटर रु प्रति किलो के रेट से शहर में दो काउंटरों पर उपलब्ध करवाई जाऐंगी। इनमें एक अग्र्रवाल ट्रेडर्स आढ़त बाजार और दूसरा कोहली ट्रेडर्स दर्शनी गेट पर स्थित है। काउंटरों का उद््घाटन मण्डी समिति अध्यक्ष रविंद्र सिंह आनंद सुबह 11 बजे करेंगे।
3 comments