आईपीएल के 13वें सीजन में बुधवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का आमना-सामना होगा। अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में केकेआर अपना पहला तो मुंबई दूसरा मुकाबला खेलेगी। दोनों ही टीमें धाकड़ बल्लेबाजों से भरी हुई हैं, ऐसे में यहां एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
रोहित की अगुवाई वाली मुंबई पहली हार को भुलाकर यहां जीत दर्ज करना चाहेगी तो दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता अपना विजयी आगाज करना चाहेगी। दोनों ही टीम अपने सर्वश्रेष्ठ ग्यारह खिलाड़ियों को उतारने की कोशिश करेंगी।